मुख्य चिकित्याअधिकारी ने सफलता पूर्वक सीजर के द्वारा प्रथम बार प्रसव कराने पर चिकित्सकों की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ को दी बधाई।

मुख्य चिकित्याअधिकारी ने सफलता

 पूर्वक सीजर के द्वारा प्रथम बार

 प्रसव कराने पर चिकित्सकों की

 टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ को दी बधाई।





प्रयागराज (राम आसरे)। मुख्य चिकित्याअधिकारी डा0 नानक सरन ने बताया कि आज शुक्रवार को सामु0स्वा0केन्द्र कोरांव में गर्भवती महिला की सीजर (आपरेशन) के द्वारा प्रथम बार सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ है। ज्ञात हो कि ग्राम मझगवां टीकर की एक गर्भवती महिला सामु0स्वा0केन्द्र कोरांव पर नियमित जाँच हेतु आती थी। जाँच के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में बच्चा टेढा हैए जिसका कि आपरेशन के द्वारा ही प्रसव कराया जा सकता था। अधीक्षक कोरांव डा0 के0बी0 सिंह तथा चिकित्सक डा0 सोनी कुशवाहा के द्वारा परिजनो को यथा स्थिति से अवगत कराया गया। परिजनो की सहमति से ही डा0 सोनी कुशवाहा (सर्जन) तथा डा0 अनिल मौर्या एनेस्थेटिस्ट एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा महिला का सफलता पूर्वक सीजर (आपरेशन) किया गया। बच्चे का वजन 2.76 किलो ग्राम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नानक सरन ने सामु0स्वा0केन्द्र कोरांव पर सफलता पूर्वक सीजर के द्वारा प्रथम बार प्रसव कराने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा चिकित्सकों की टीम एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दीए साथ ही कोरांव जैसे दूरस्थ क्षेत्र में सीजर (आपरेशन) द्वारा प्रसव प्रारम्भ होने पर क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया कि उपरोक्त सुविधा का लाभ उठायें।

Post a Comment

0 Comments