स्कूल टीचर ने नाबालिक बच्चे
को पीटा हालत गंभीर।
उन्नाव (राम आसरे)। कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के मगरवारा चौकी अंतर्गत स्थित चंद्रपाल सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय गलगलहा में डीएसएन कॉलेज उन्नाव से बीएड कर रहे छात्रों को लेकर डीएसन कॉलेज के अध्यापक विपिन सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह निवासी लाल बंगला कानपुर आए हुए थे। विद्यालय परिसर मे बीएड कर रहे छात्रों का कार्यक्रम चल रहा था। पीड़ित नाबालिक बच्चे आशीष पुत्र दिनेश राजपूत निवासी देवी खेड़ा ने बताया कि वह पूर्व में इसी विद्यालय में कक्षा आठ का विद्यार्थी रह चुका है। जिस वजह से स्कूल टीचर द्वारा उसे स्कूल में बुलाया गया था। जिस कारण वह अपने दोस्त के साथ स्कूल परिसर पहुंचा। जहां पहले से उपस्थित अध्यापक विपिन सिंह ने बच्चे को पकड़कर कहा कि तुम्हारी ज्यादा गुंडई बढ गई है, गुंडा बनते हो और जमीन पर पटक कर ऊपर बैठकर घुसे घुसे मारा पीटा तथा मुझे बचाने हेतु जब मेरा दोस्त मोहित आगे बढ़ा तो उसके ऊपर रिवाल्वर तानते हुए जानसे मारने को कहा। सूचना पर विद्यालय पहुंची पीड़ित की मां को भी दबंग टीचर द्वारा गाली गलौज कर लात मारी तथा कहा इसको पकड़कर ले चलो और मेरी मां को पकड़कर खींचने लगे। ग्रामीणों की भीड़ आने पर स्कूल टीचर भागकर स्कूल में घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पीड़ित आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
0 Comments