मऊ में तमसा नदी में डूबने
से दो बच्चों की मौत
मऊ(राम आसरे)। थाना दक्षिण टोला अंतर्गत भदेसरा स्थित भैंस चराने गये दो बच्चों की तमसा नदी में डूबने से मौत हो गई। मौत का समाचार मिलते ही घर में कोहराम छा गया।
जानकारी के मुताबिक थाना दक्षिण टोला अंतर्गत मुहल्ला भदेसरा में वृहस्पतिवार को भैंस चराने गये तमसा नदी में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि अपरान्ह में भदेसरा निवासी विभूति राजभर का पुत्र अनुराग राजभर 10 वर्ष, ननिहाल में आएं अमन राजभर 13 वर्ष पुत्र जयचंद राजभर घोसी को लेकर थाना क्षेत्र भदेसरा स्थित तमसा नदी में नहाने लगा। दोनों बच्चे नहाते नहाते कब नदी के आगोश में समा गये वे जान ही नहीं पाए। बच्चों को डूबते देख लोग पानी में बचाव के लिए कूदे लेकिन बचा नहीं सके। ननिहाल में आया अमन किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था। बच्चे की डूब कर मौत की खबर के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही उनके आवास पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद तैय्यब पालकी, सभासद धीरज राजभर व जनाब एहतेशाम खान पहुंच कर उनके परिवार सांत्वना व्यक्त किया। वहीं इस घटना के सम्बंध में दक्षिणटोला थानाध्यक्ष का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा की मीडिया से जानकारी मिली है मौके पर चौकी इंचार्ज को भेजा गया है।
0 Comments