थाना सिकरारा पुलिस ने 04 शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार, लूट की 08 मोबाईल, दो चाकू व 2640 रुपया बरामद।

थाना सिकरारा पुलिस ने 04 शातिर

 लुटेरो को किया गिरफ्तार, लूट की 08 

मोबाईल, दो चाकू व 2640 रुपया बरामद।


जौनपुर (राम आसरे)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधीयो के विरुद्ध सघन अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे थाना सिकरारा पुलिस द्वारा ग्राम पहसना से समय 02.00 बजे अभियुक्तगण 1. राकेश सरोज 2. राजा सरोज, 3. राहुल गौतम 4. शुभम को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण राजा सरोज उर्फ रोहित कुमार व राकेश सरोज के पास से दो चाकू तथा अभियुक्तगण के पास से कुल 08 लूट की मोबाईल तथा 2640 रुपये नगद बरामद हुआ, गिरफ्तारी व बरामदगी के पश्चात विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 307/22 धारा 392/411 भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
अभियुक्त राकेश सरोज का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 307/22 धारा 392/411 भादवि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0- 314/13 धारा 323/504/506/308 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

Post a Comment

0 Comments