मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023
विशेष अभियान दिवस पर बूथों पर उपस्थित रहे बीएलओ
उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्रीमती मेरी मड़की ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण
उपस्थित बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
13, 19 और 20 नवंबर 2022 को भी विशेष अभियान दिवस
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 अंतर्गत विशेष अभियान दिवस पर आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को रांची जिला के विभिन्न बूथों पर बीएलओ उपस्थित थे। मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा दावा-आपत्ति आवेदन प्राप्त किया गया।
विशेष अभियान दिवस पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्रीमती मेरी मड़की द्वारा विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। श्रीमती मेरी मड़की द्वारा मारवाड़ी भवन, हरमू रोड राँची, राजकीय हिन्दी बालक मध्य विद्यालय, गाड़ीखाना, पहाड़ीटोला, संस्कृत काॅलेज हरमू रोड, राँची, संस्कृत स्कूल हरमू रोड, राँची और परमवीर अल्बर्ट एक्का मध्य विद्यालय, नामकुम, राँची के कुल 27 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित थे। उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की द्वारा उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
13, 19 और 20 नवंबर 2022 को भी विशेष अभियान दिवस
आपको बताएं कि दिनांक 13, 19 और 20 नवंबर 2022 को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र में विशेष अभियान दिवस पर सुबह 10ः00 बजे से 05ः00 बजे शाम तक उपस्थित रहेंगे। बीएलओ द्वारा भरे हुए दावा-आपत्ति आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। दावा आपत्ति आवेदन पत्र ECI के portal http://NVSP.in, Garuda app एवं Voter Helpline App पर ऑनलाइन दर्ज करने में भी बीएलओ सहयोग प्रदान करेंगे।
0 Comments