आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण

आपकी योजना आपकी सरकार 

आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण






ज़िला के विभिन्न प्रखंड के चयनित पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन

09 प्रखंड और रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 45 और 46 में कार्यक्रम का आयोजन

आज विभिन्न शिविरों में 3968 शिकायतों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन

लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल

लाभुकों के बीच परिसंपत्ति और स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे चरण अंतर्गत रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों के चयनित पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को रांची जिला के विभिन्न 09 प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों और रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 45 और 46 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों की शिकायतों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। साथ ही ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया।

शिविर में लाभुकों के बीच झारखण्ड राज्य खाद्य योजना अंतर्गत धोती साड़ी लुंगी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन, मनरेगा योजनांतर्गत स्वीकृति पत्र, कम्बल वितरण, 15वें वित्त, केसीसी,PMAY(G), सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, ई-श्रम कार्ड योजना, बिजली तथा पेयजल विभाग तथा अन्य जनलोक कल्याणकारी योजना से संबंधित परिसंपत्ति और स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

16661 आवेदन प्राप्त हुए, 3968 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 16661 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 3968 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। शेष आवेदन के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है।

Post a Comment

0 Comments