ओवरलोड ट्रक पलटा पांच घायल एक की मौत

ओवरलोड ट्रक पलटा पांच

 घायल एक की मौत



बांदा(राम आसरे)। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औगासी गांव पर बालू से भरा ओवरलोड ट्रक सड़क के किनारे पलट गया, वहां पर मौजूद 6 लोग बालू से भरे ट्रक के चपेट पर आ गए, जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। मौजूद लोगों ने 5 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल भिजवाया।

मौके पर पहुंचे बबेरू उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन मशीन और जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू चालू कर एक मासूम बच्चे को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।

वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है। मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के औगासी गांव का है। जहां पर यमुना नदी के पक्के पुल के 50 मीटर के पहले बस्ती के अंदर बालू से भरे ओवरलोड ट्रक सड़क के किनारे पलट गया, वहां पर मौजूद गुलाब पुत्र बाबूलाल निषाद 48 वर्ष सुरतिया पत्नी बाबूलाल 75 वर्ष बाबूलाल पुत्र सुकदेव 80 वर्ष निवासी औगासी मनीष पुत्र स्वयंबर 30 वर्ष निवासी मंठा विद्या देवी पत्नी राजकुमार उम्र 45 वर्ष अंशु पुत्र रवि उम्र 2 वर्ष दब गए, जैसे आसपास के लोगों ने देखा तो तो कड़ी मशक्कत के बाद 5 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल भेजो आया वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ऑफर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा सहित उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह एवं मरका थाना व बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और जेसीबी क्रेन मशीन से रेस्क्यू आपरेशन चालू किया। जिसमें अंशु पुत्र रवि बालू में दबा हुआ था जिसको निकालकर एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। और अभी भी फतेहपुर की तरफ से जो भी साधन आ रहे हैं। उनको पुल के पहले ही रोक दिया गया है। जिसमें दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments