अपराधियों के हौंसले बुलंद वारंटी
को गिरफ्तार करने गए चौकी
प्रभारी हुये घायल
बांदा(राम आसरे)। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल पुलिस चौकी के तेज तर्रार चौकीप्रभारी कौशलसिंह मुखबिर की सटीक सूचना पर उ.प्र.एवं म. प्र. में कई अपराधों में वांछित वारंटी गंगा यादव की गिरफ्तारी हेतु ग्राम भड़ेहा अंश मुकेरा गये थे जहां उक्त अपराधी पिता की मृत्यु पर क्रिया कर्म में शामिल होने एक वर्ष से फरार होने के बाद घर आया था और क्रिया कर्म होने के बाद नहर में साथियों के साथ नहा रहा था जिसने पुलिस को देखते ही नहर में छलांग लगाते हुये परिजनों से पुलिस द्वारा पकड़ने की बात कही जिसमें मौके पर मौजूद परिजनों ने चौकी प्रभारी को रोकने का प्रयास भी किया। किन्तु आखिरकार पकड़ा ही गया जिसे परिजनों द्वारा बचाने को लेकर पुलिस और परिजनों में हुयी छीना झपटी में चौकी प्रभारी को चोटे भी आई जिसमें उनका इलाज सामु०स्वास्थ्य केन्द्र नरैनी में हुआ है वहीं अपर पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भाग रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है तथा चौकी प्रभारी पुर्णतया सुरक्षित हैं उन्हें मोटरसाइकिल से चोट लगी है।
किन्तु वर्तमान में चाहे खनन माफियाओं द्वारा घटित घटनाएं हो या छुटभैया अपराधियों द्वारा किया गया कोई घृणित कार्य सबमें एक ही बात झलकती है कि इस सत्तारूढ़ सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद होने के चलते शायद अब पुलिस का भी खौफ नहीं बचा इसीलिए पत्रकार, किसान और अब खुद पुलिस भी इनकी चपेट में आ रही है।
0 Comments