थाना मीरगंज, जौनपुर पुलिस टीम
द्वारा 29 जुलाई को मोहर्रम त्यौहार
के जुलूस में विवादित नारेबाजी कर
सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की
कोशिश करने वाले 33 असामाजिक
तत्वो को किया गया गिरफ्तार
जौनपुर (राम आसरे)। 29 जुलाई को मोहर्रम ताजिया दफन जुलूस के दौरान ग्राम गोधना, किसुनदासपुर के मुस्लिम सम्प्रदाय के व्यक्तियों द्वारा समय करीब 14.20 बजे गोधना किसुनदासपुर बार्डर पर स्थित शिव मन्दिर के सामने भारत की एकता और अखण्डता को प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाये गये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस प्रकार की नारेबाजी से राष्ट्र भावनाएं आहत हुयी है तथा लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त घटना को जौनपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर नारेबाजी करने वाले कुल 33 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मु0अ0सं0 74/2023 धारा 153A/153B/188/295A/505(2) भा0द0वि0 का मुकदमा थाना मीरगंज जौनपुर पर पंजीकृत किया गया तथा कार्यवाही करते हुए सभी 33 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त सभी का चालान न्यायालय किया गया।
1. साहिल अली पुत्र सिकन्दर अली निवासी जमऊपट्टी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर हालपता गोधना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर 2. ईदू पुत्र नन्दकू 3. कैफ पुत्र कैस 4. मो0 कैस पुत्र मो0 सज्जात 5. मो0 सरीफ पुत्र इकू उर्फ यूनुस 6. मो0 सलीम पुत्र सज्जाक अली 7. दिलसाद पुत्र मो0 सरीक 8. संजय पुत्र सज्जाक 9. तालिम अली पुत्र मो0 सलीम 10. नौसाद वारीस पुत्र मो0 सरीक 11. मो0 अली खान पुत्र मो0 नासिर 12. वसिम अली पुत्र इनायत अली 13. अफजल अली पुत्र सज्जाक 14. मो0 कैफ पुत्र इनायत अली 15. इबरार अली पुत्र नसिमुद्दीन 16. आफताब आलम पुत्र कलाम समस्त निवासीगण किसुनदासपुर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर 17. इरसाद अहमद पुत्र मुस्तार 18. मुस्ताक पुत्र फेकू उर्फ मंसूर अली 19. दिलसाद पुत्र शेरअली 20. शेरअली पुत्र दिल्लू भाट 21.रफिक अहमद पुत्र महबुब शेख 22.इस्तियाक अहमद पुत्र फेकू 23. एजाज अहमद पुत्र जान मोहम्मद 24. इबनैन अली उर्फ सादिक अली पुत्र मुख्तार अली 25. मजीद पुत्र इब्राहिम 26.सरफराज पुत्र मो0 मजीद 27.मो0 कैफ पुत्र मो0 साहिद 28. असलम अली पुत्र इरियाज अहमद 29. मो0 मैताब मजीद पुत्र मजीद 30.अब्दूल अजीज पुत्र मुस्तफा 31. मो0 समीम पुत्र इब्राहिम समस्त निवासीगण ग्राम गोधना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर 32.इब्राज अहमद पुत्र रोशन अली निवासी मोढ पुरानी बजार थाना भदोही जनपद भदोही हालपता –ग्राम गोधना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर 33. मो0 फिरोज पुत्र मो0 सलीम निवासी हण्डिया थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज हाल पता- गोधना थाना मीरगंज जनपद जौनपुर।
0 Comments