जहरीले सांपों से लोगों को
बचाने वाले रामबली की सांप
के डसने से हुई मौत
शाहजहांपुर(राम आसरे)। लालपुल मोक्ष धाम पर रहने वाले रामवली को देर रात एक जहरीले सांप ने काट लिया। रामबली ने जिंदगी भर सैकड़ों लोगों को जहरीले सांपों से बचाया है। लेकिन कुदरत का खेल देखिए कि जो रामबली खतरनाक से खतरनाक सांपों को अपनी उंगली पर नचाता था आज उसी की सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। सांप के काटने के बाद रामवली को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन अफसोस कि अस्पताल में काफ़ी देर तक रामवली को इलाज के लिये इधर उधर भटकना पड़ा फिर भी ड्रिप तक नहीं लग सकी इलाज में देरी होने के कारण रामबली मौत के आगोश ने सो गया।
हरदोई के रहने वाले रामबली बचपन से ही सांप पकड़ने का शौक रखते थे और शाहजहांपुर के लाल पुल मोक्ष धाम पर रहकर ही सांपों का पकड़ने का कार्य करते थे। पूरे जनपद में रामबली बड़े प्रसिद्ध थे। चाहे कितना भी जहरीला सांप क्यों न हो वह चंद मिनटों में पकड़ कर मोक्ष धाम लेकर आते थे और कुछ समय बाद उस को जंगल में छोड़ देते थे। मोक्ष धाम पर लोग अक्सर जाकर बाहर रामबली और बड़े-बड़े जहरीले सांपों के साथ खेल देते थे जिससे मानो सांपों का पूरी तरह से कंट्रोल रामबली के उंगली के इशारों से होता था। लेकिन क्या पता विधि को क्या मंजूर हो जिन सांपों के साथ में अक्सर खेला करता थे उसी तरह के एक सांप को पकड़ने के लिए जब रामबली गए तो उसने उनके हाथ में डस लिया जिससे रामबली की मृत्यु हो गई। रामबली की मृत्यु जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। रामबली की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
0 Comments