काशी विद्यापीठ ने लहराया
बीएचयू युवा संसद में जीत का
परचम जीता दो प्रथम पुरस्कार।
प्रयागराज (राम आसरे)। रविवार को बीएचयू में आयोजित युवा संसद में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और दो प्रथम पुरस्कार 'बेस्ट डेलिगेट' और एक स्पेशल मेंशन का पुरस्कार जीत कर विश्वविद्यालय का परचम लहराया।
युवा संसद के लोक सभा समिति में नामित सिंह और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में लाईबा सिद्दीकी ने बेस्ट डेलिगेट का पुरस्कार जीता तथा अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक में शैलूषी सिंह ने स्पेशल मेंशन का पुरस्कार जीता। काशी विद्यापीठ के एक्टिविटी क्लब ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कुलपति प्रो० आनंद कुमार त्यागी जी के प्रोत्साहन के बाद से ही काशी विद्यापीठ के विद्यार्थि युवा संसद मॉक संयुक्त राष्ट्र तथा ऐसे सम्मेलनों में प्रतिभाग कर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
0 Comments