डा मीना कुमारी एशिया पैसिफिक एवार्ड 2023 से सम्मानित होगी

डा मीना कुमारी एशिया 

पैसिफिक एवार्ड 2023 

से सम्मानित होगी


वाराणसी(राम आसरे)। डा मीना कुमारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त ( गाइड) वाराणसी को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, 2023 एशिया पैसिफिक एवार्ड से सम्मानित करेगा। यह सम्मान 22 फरवरी 2024 को नेशनल यूथ काम्पलेक्स गदपुरी परवल हरियाणा में सम्मानित किया जायेगा।
सम्मान की जानकारी प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड) कामिनी ने दी।
ज्ञातव्य हो कि डा मीना कुमारी गुरुबाग स्थित गुरुनानक खालसा बालिका इण्टर कालेज की सेवा निवृत्त प्रधानाचार्या है। स्काउट गाइड के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय अलंकार काशीरत्न 2000 से अलंकृत किया गया है।
इण्डियन एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कैलाश सिंह विकास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम बर्मन राष्ट्रीय महामंत्री अर्जुन सिंह, मोती लाल गुप्ता, मोहम्मद दाऊद, राष्ट्रीय मंत्री ई रामनरेश नरेश, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीर्वाद सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आंनद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण व्दिवेदी ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments