AGRICULTURE AND ALLIED से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक

AGRICULTURE AND 

ALLIED से संबंधित कार्यों 

 की समीक्षा बैठक






उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक

संबंधित सभी अधिकारियों को सभी योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश

वर्षापात एवं फसल अच्छादन की स्थिती पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश

उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-12 सितंबर 2023 को समाहरणालय सभागार रांची में AGRICULTURE AND ALLIED से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राँची, श्री रामशंकर प्रसाद, योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी और जिला मत्स्य पदाधिकारी राँची, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राँची, जिला उद्यान पदाधिकारी राँची, जिला गव्य विकास पदाधिकारी राँची, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राँची, सभी प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी तकनीकी प्रबंधक एवं संबंधित सभी अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा वर्षापात एवं फसल अच्छादन की स्थिती पर समीक्षा करते हुए फसल को रबी फसल से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त राँची, द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना एवं प्रधानमंत्री किसान योजना में बचे हुए लगभग तेरह हजार किसानों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिया गया।

उपायुक्त राँची, द्वारा खरीफ फसल अनाच्छादि क्षेत्र को रबी फसल हेतु आच्छादित करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया गया।

उपायुक्त राँची, द्वारा जिले के सभी थोक विक्रेता/खुदरा उवर्रकों प्रतिष्ठानों का निरीक्षण टीम के द्वारा निरीक्षण करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया गया।

उपायुक्त राँची, द्वारा एग्री स्मार्ट विलेज चयनित ग्रामों का समेकित विकास हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को राज्यादेश के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त राँची, द्वारा गोधन न्याय योजना की समीक्षा के क्रम में सभी 114 योजनाओं का ससमय पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इससे आस-पास के किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा।
उपायुक्त राँची, द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना वित्तीय वर्ष-2021-22, 2022-23, 2023-24 लक्ष्य के अनुसार इससे लाभ देने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को देते हुए, लक्ष्य पूरा करने को कहा।
उपायुक्त राँची, द्वारा आकांक्षी जिला के मानक हेतु कृत्रिम गर्भधारण एवं टीकाकरण से संबंधित आंकड़ों को नीति आयोग के पोर्टल पर ससमय लोड करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया।
उपायुक्त राँची, द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को मत्स्य बीज उत्पादकों को जीरा/फीड/जाल नियमानुसार आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त राँची, द्वारा भूमि संरक्षण विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राँची को निर्देश देते हुए कहा कि बंजर भूमि/राईस फैलो योजनांतर्गत विशेष सिंचाई सुविधा अंतर्गत सरकारी/ निजी तालाबों के जीणोद्धार परकोलेशन टैंक निर्माण एवं डीपबोरिंग के लक्ष्य के अनुसार लाभुकों का चयन एवं कार्य करने को कहा गया।
उपायुक्त राँची, द्वारा उद्यान विकास योजना के विभिन्न अवयवों हेतु लाभुक किसानों का चयन पारदर्शी तरीके से कराने एवं अनावृष्टि के कारण उपस्थित परीस्थिति को देखते हुए उद्यानिकी फसलों/फूलों/सब्जियों एवं अन्य अवयवों का ससमय किसानों के बीच वितरित करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकरी को दिया गया।
उपायुक्त राँची, द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि बचे हुए सभी किसानों के बीच निबंधक सहयोग समितियां से प्राप्त एस• ओ•पी• के अनुसार किसानों को भुगतान करने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को दिया गया।
उपायुक्त राँची द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहें सभी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित सभी अधिकारियों को देते हुए इसे ससमय पूरा करने को कहा।
उपायुक्त राँची द्वारा मॉडल बकरा-बकरी इकाई योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर 400 (लो इनपुट्स लेयर कुक्कुट पालन योजना, बॉयलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना की जानकारी लेते हुए। संबंधित अधिकारियों को इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments