ओमप्रकाश , अखिलेश , संतोष के द्वारा चोरी से
लाखो का हरा पेड़ काट कर बेचा गया सभी फरार
आज पूरी दुनिया पर्यावरण को बचाने में लगी है।वही सारण जिला के मढ़ौरा थाना के भावलपुर गांव में एक मामला सामने आया जिसमे उसी गांव के रहने वाले
ओमप्रकाश सिंह पिता स्वर्गीय देव नारायण सिंह , अखिलेश सिंह , संतोष सिंह पिता स्वर्गीय मथुरा सिंह एवम गांव के ही अन्य लोगों के द्वारा मिलकर चोरी से लाखो का हरा पेड़ काट कर बेच लिया गया । इस मामले में मढ़ौरा थाना में केस भी दर्ज किया गया है।
गांव के लोगो द्वारा काटे गए पेड़ के साथ अभियुक्तों का फोटो और वीडियो भी पुलिस को प्रदान किया गया
हैं ।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और उम्मीद है की जल्द ही पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार भी करेगी ।
बताते चले की इस केस में शामिल अखिलेश सिंह के उपर पहले भी अपराधिक मामला दर्ज हो चुका है।
अब देखना है इस तरह के अपराधिक छबि वाले लोगों को पुलिस कितना जल्दी गिरफ्तार करती है।
इन लोगो के उपर करवाई से समाज में चोरी और हरे भरे पेड़ को कटने वालो के उपर लगाम लगेगा।





0 Comments