श्री मुकेश महाराज पर फिर
तथाकथित पत्रकार मुकेश
तिवारी द्वारा 5000 का प्रतिमाह
रंगदारी देने का दबाव।
5000 न देने पर सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने एवं मानसिक रूप से पीड़ित करके आत्महत्या के लिए किया जा रहा मजबूर - मुकेश महाराज अध्यक्ष श्री सितला माता सेवा धाम जन कल्याण ट्रस्ट।
चंदौली। श्री शीतला माता सेवा धाम जन कल्याण ट्रस्ट चंधासी के संस्थापक एवं अध्यक्ष मुकेश महाराज ने कहा कि तथा कथित पत्रकार मुकेश तिवारी द्वारा लगातार प्रतिमाह ₹5000 रंगदारी मांगा गया था न देने पर लगातार सोशल मीडिया के जरिए बदनाम करने के लिए कई प्रकार का पोस्ट करके मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और हमें जान से मारने तक की धमकियां भी मिली है और मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दो-तीन महीना पूर्व भी इस व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर एवं कुछ अखबारों में और अपने न्यूज़ चैनल पर अनाप सनाप लिखकर प्रकाशित किया गया था। जिस संदर्भ में कोतवाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को अवगत कराया गया था।
जिस पर उसने किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ न करने की बात कह कर आपस में सुलह किया था।
लेकिन इधर बीच में अपना गोल गिरोह बनाकर फिर से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। हमें रास्ते में रोक कर अक्सर यह कई दिन से कह रहा था कि ₹5000 हमें प्रतिमाह दीजिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दिया जाएगा। अगर नहीं देंगे तो आपको किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं।
जब इसकी बात को हमने नहीं माना तो अक्सर धमकियां दे रहा है और सोशल मीडिया पर फिर से लिखना शुरू किया है।
जो खुद अपराधी किस्म का व्यक्ति हो, जो कई मामले में जेल गया है वह मुझे गलत बता कर धमकियां दे रहा है। जनतंत्र की आवाज अखबार के जरिए भी बदनाम किया जा रहा है। मजबूर होकर अब मुझे अपने जान माल की सुरक्षा के लिए न्यायालय में गुहार लगाना पड़ रहा है। मुकेश महाराज ने बताया कि मैं किसी कीमत पर भी इन लोगों को रंगदारी नहीं दूंगा। यह तथाकथित पत्रकार लोग कई अस्पतालों और कई शराब ठेके एवं गाजा बेचने वाले लोगों से महीना उतारते हैं ऐसा जानकारी हुआ है। अगर इन लोगों की जांच करा दी जाए तो यह मामला खुल के सामने आ जाएगा। क्योंकि इनका रोजी-रोटी सिर्फ दलाली से ही चलता है।
सनातन धर्म संस्कृति को मानने वाला व्यक्ति हूं, मैं एक छोटा सा आश्रम चलता हूं, मेरे उपासक मेरे आश्रम पर आते हैं मां शीतला माता के चरणों में अर्जी लगाते है एवं पूजा अर्चना करते एवं आशीर्वाद लेकर जाते हैं।
लेकिन तथाकथित पत्रकार मुकेश तिवारी लगातार हमें तांत्रिक बताता है और अपराधी कह कर हमें अपमानित करता है, मानसिक रूप से पीड़ित करता है। अगर ऐसे लोगों के ऊपर कारवाई नहीं हुई तो हमारे जैसे लोगों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि मैं जन सेवा के लिए भारतीय मीडिया फाउंडेशन संस्कृत फोरम से जुड़ा हूं इसके साथ-साथ सनातन राष्ट्र भारत रक्षक महा मोर्चा से जुड़ा हूं। मैं अपने संगठन के साथियों को इस तथाकथित पत्रकार के अत्याचार के संदर्भ में अवगत करा चुका हूं।
सभी वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठन के साथियों से निवेदन करता हूं, आग्रह करता हूं कि इसे गंभीरता से लेते हुए हमें न्याय दिलाने की कृपा करें।

0 Comments