चंद लोगों के चलते आम्रपाली परीयोना मे ट्रक मालिकों का बुरा हाल पूरा सड़क जाम!

चंद लोगों के चलते आम्रपाली

 परीयोना मे ट्रक मालिकों का

 बुरा हाल पूरा सड़क जाम!



करोड़ो रुपए वाहन मालिकों का गटक गए, अब करना चाहते हैं वाहन मालिको का नेतृत्व!

काम लेने के लिए चल रहे है घटिया दाव पेंच का खेल, लेकिन वाहन मालिक नही होने देंगे कमयाब।

संवाददाता,चतरा: आम्रपाली कोल परीयोजना मे इन दिनो ट्रक मालिक की स्थिति कुछ अपस्वार्थी तत्व के द्वारा खराब कर दिया गया है, इस खेल को करोड़ो रुपया वाहन मालिकों का गमन कर बड़े बड़े शहरो मे आलिशान महल बनाने वाले दर्जनो ट्रक अपने नाम बढाने वाले लोग खेल रहे हैं, कुछ वाहन मालिको ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि कुछ दिन पुर्व तक वाहन मालिकों की व्यवस्था आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व मे अच्छा चल रहा था ट्रक रोज निकल रही थी घुस भी रही थी, फॉर्मेट, भाड़ा सबका स्थिति ठीक था,लेकिन एक गिरोह के द्वारा धावा बोलकर वाहन मालिको का सारा व्यवस्था खराब कर दिया गया आज पांच से छह दिन ट्रक घुसने निकलने मे लग रहा है भाड़ा का कोई ठिकाना नही रहा वाहन मालिकों ने यह भी कहा की जो लोग वाहन मालिकों का मसीहा बनना चाहते हैं, वो लोग बकाया भाड़ा हीं दे देंगे तो वाहन मालिक का दिन वापस लौट जाएगा यही लोग 2018 से 2021 तक वाहन मालिक का स्थति खराब किए थे इनलोगों के वजह से ही ढाई सौ से उपर ट्रक टना गया, कई लोग किस्त नही दे पाने के वजह से आत्महत्या कर लिए थे, यह लोग सबसे पहले कुछ वाहन मालिक पर झुठा मुकदमा करते हैं, फिर भय बनाते हैं उसके बाद किसी ट्रांसपोर्टिगं कम्पनी से हाथ मिलाते हैं उसके बाद वाहन मालिक का भाड़ा ढाप कर बड़े बड़े शहरो मे महंगा जमीन महंगा बंगला बनाते हैं और अपने पहुंच का धौंस दिखाते हैं लेकिन इनलोग का ए दाव पेंच वाहन मालिक इस बार नही चलने देंगे उक्त लोगों द्वारा किए जा रहे षड्यंत्र इस बार कामयाब नहीं होगा ।

मुद्दे की बात:

कौन है ए सुरेश यादव, क्या करते हैं ये काम, कहां से अर्जित किया इन्होंने अआकुत संपत्ती (?)

क्यों दे रखी है इन्हें सरकार अंगरक्षक, कानूनी रूप से सरकार कितने दिन तक दे सकती है बाॅडी गार्ड(?)

दो सालों मे ना ही कोई हमला और ना ही कोई खतरा फिर किस आधार पर अंगरक्षक बरकरार है इनका(?)

आखिर कौन है वो सफेदपोश जो दे रहा है सुरेश को सह आखिर इसका क्या है राज (?)

सुरेश यादव के द्वारा किए गए मुकदमें और उनकी सम्पति की हो विश्वसनीय जांच एजेंसी से जांच खुलेंगे कोई राज(?)

अगर इसी तरह गवाह बनने और झुठे मुक़दमा करने पर मिले सरकारी व्यवस्था और पुलिस का सह तो कानून पर किसको रहेगा विश्वास यह विचारणीय सवाल है ।

आम जनमानस की मांग: सुरेश यादव द्वारा किए गए हर मुक़दमा का हो उच्च स्तरीय जाँच ताकि कानून पर बना रहे आम जनमानस का विश्वास ।

Post a Comment

0 Comments