25 जनवरी 2025 को आयोजित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के
निमित भारत निर्वाचन आयोग, नई
दिल्ली के निर्देश के आलोक में
विभिन्न वाद-विवाद, पेंटिग, निबंधन,
गीत, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित
★66 मांडर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्रीमती मोनी कुमारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 से संबंधित बैठक
★राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2025 हेतु थीम theme "Nothing Like Voting, I Vote for Sure" "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" निर्धारित
25 जनवरी 2025 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के निमित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न वाद-विवाद, पेंटिग, निबंधन, गीत, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है एवं मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता प्रतिज्ञा के प्रतिज्ञापन का कार्यक्रम दिनांक सुबह 11:00 बजे से किया जा है।
जिसको लेकर 66 मांडर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्रीमती मोनी कुमारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उनके द्वारा सभी बीएलओ को 25 जनवरी 2025 से पहले बैठक करने का निर्देश दिया गया। साथ सभी 10+2 स्कूलों के प्रधानाचार्य से बैठक करते हुए उनके यहाँ जो 18 वर्ष के अध्ययनरत्त छात्र/छात्राएं है, उन्हें निर्वाचन से सम्बंधित जानकारी एवं 18 वर्ष पूरा होने पर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित कराने का निर्देश दिया गया। साथ सभी स्कूलों में निर्धारित सभी तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया।
साथ मतदान केंद्रों में सभी बीएलओ को मतदाताओं के साथ मतदाता दिवस मनाने का निर्देश दिया गया। साथ में बीएलओ को मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने/हटाने एवं अन्य जानकारी भी उन्हें अवश्य रूप से देने का निर्देश दिया गया।
इस दिन चुनाव में बेहतरीन कार्य करने वालें बीएलओ को सम्मानित भी किया जाएगा।
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची द्वारा सभी सम्बंधित ERO को निर्देश देते हुए कहा की PWD/ आदिम बिरहोर जनजाति क्षेत्र में मतदाता दिवस की जानकारी देते हुए आवश्यक रूप से उन्हें मतदाता दिवस की शपथ दिलाने को कहा गया ।
बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची, श्रीमती मोनी कुमारी द्वारा कहा गया की उल्लेखित गतिविधियों संपन्न कराते हुए कार्यक्रम आयोजित कराना सुनिश्चित करें । साथ में संबंधित विडियो / फोटो #NVD2025 को जिला के विभिन्न सोशल मीडिया में भी अपडेट किया जाएगा।
जानकारी हो की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2025 हेतु थीम theme "Nothing Like Voting, I Vote for Sure" "वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम" निर्धारित किया गया है। जिसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
0 Comments