जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक इन वीर सपूतों को नमन करते रहेंगे.. आजम अहमद

जब तक सूरज चांद रहेगा 

तब तक इन वीर सपूतों को 

नमन करते रहेंगे.. आजम अहमद


आज दिनांक 17.01.2025 को स्थानीय शहीद स्मारक में शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित शहीद पांडेय गणपत राय की 216 वीं जयंती मनाई गई इस समारोह में शहीद पांडेय गणपत राय के जीवनी पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के सचिव डॉ राम प्रवेश , शिक्षाविद हरविंदर वीर सिंह, विमल किशोर , शंकर आजाद , वीरेंद्र कुमार सिंह , किशन अग्रवाल , रवि दत्त, हरदीप सिंह, आजम अहमद , पशुपति नाथ सिंह , मो इसराइल खालिद , अयाज अख्तर, सोनू , आदित्य मोनू सहित अनेक लोगों ने शहीद पांडेय गणपत राय के 1857 की क्रांति में अमूल्य योगदान को याद किया और पुष्प अर्पित किया गया ।

मुख्य कार्यक्रम लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड में मनाई जा रही है यहां शहीद पांडेय गणपत राय का जन्म स्थल है शहीद के सम्मान में भंडरा प्रखंड आदर्श गांव के रूप में स्थापित ग्राम में जिला प्रशासन द्वारा विकास मेला भी आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments