"Crack the code: Managing exam stress" के
नाम से अधिकारीयों एवं छात्रों के बीच एक
संवाद कार्यक्रम की पहल

उपायुक्त रांची के निर्देशानुसार जिले के सभी पांच मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में प्री बोर्ड-1 के परिणामों का गहन विश्लेषण किया गया।
जिसपर कमियों पर फोकस करते हुए बेहतर तैयारी के साथ प्री बोर्ड 2 एवं सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हो इसके लिए उपायुक्त ने सभी पांच उत्कृष्ट विद्यालयों में जिले के अधिकारियों को छात्रों से रूबरू होने का निर्देश दिया।
"Crack the code: Managing exam stress" के नाम से अधिकारियों एवं छात्रों के बीच एक संवाद कार्यक्रम की पहल की गई। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारी छात्रों को परीक्षा के दबाव से निपटने, तनाव मुक्त रहते हुए परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने एवं भविष्य में अच्छा कैरियर चुनने संबंधी गुर बताएंगे।
अधिकारियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जवाब दिया
इसी के तहत आज मुख्यमंत्री जिला अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव उत्कृष्ट विद्यालय में दोपहर 1:00 से 3:00 तक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 155 छात्र छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक सम्मिलित हुए। छात्रों को अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्री उत्कर्ष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज एवं सीबीएसई के विशेषज्ञ एस एम ओमेर ने संबोधित किया। छात्रों ने परीक्षा के प्रत्येक पहलू पर सवाल किया जिसका अधिकारियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए जवाब दिया। छात्र काफी संतुष्ट नजर आए एवं पूरे आत्मविश्वास से आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की बात दोहराई। ज्ञात हो कि उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र पहली बार सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इस तरह के कार्यक्रम जिले के अन्य सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने सभी उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने विषय पर फोकस करते हुए 100 प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करें।
0 Comments