उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री से मिले NUSRL के वाइस चांसलर

उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ

 भजन्त्री से मिले NUSRL

 के वाइस चांसलर



नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची के वाइस चांसलर प्रो.(डॉ) अशोक आर. पाटिल ने आज दिनांक 13.01.2025 को उपायुक्त, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। उपायुक्त से यह उनकी शिष्टाचार मुलाकात थी।

Post a Comment

0 Comments