भाजपा के लिये ऊर्जावान साबित होंगे नितिन
नवीन : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
रांची 14 दिसम्बर. अधिवक्ता, भाजपा नेता और भारतीय कायस्थ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि बिहार के पथ निर्माण मंत्री और हाल ही में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीतकर आये नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाना पूरी भारतीय जनता पार्टी के लिये ऊर्जावान निर्णय साबित होंगा. डॉ. बब्बू ने कहा कि श्री नवीन की व्यवहार कुशलता, कर्मठता और उनके पारिवारिक संस्कार को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार पुन: यह साबित कर दिया है कि वह कार्यकर्ताओं की क्षमता को पहचानना और उसे सम्मानजनक स्थान देना बखूबी जानती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ. बब्बू ने कहा कि यह केवल नितिन नवीन का चयन नहीं बल्कि कुल मिलाकर बिहार, झारखण्ड और संपूर्ण हिंदी बेल्ट के साथ ही उस समाज का भी सम्मान है जो सदैव से भाजपा के प्रति समर्पित रहा है और विकट परिस्थितियों में भी उसने हमेशा भारतीय जनता पार्टी का ही साथ दिया है क्योंकि भाजपा के सिद्धांतों, नीति और राष्ट्रवाद की भावना से वह पूरी तरीके से परिचित है. डॉ. बब्बू ने विश्वास व्यक्त किया कि आनेवाले दिनों में हिंदी राज्यों के अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी राष्ट्रीय परिदृश्य में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ दी जायेगी जिसका फायदा न केवल भारतीय जनता पार्टी को बल्कि संबंधित प्रदेशों और क्षेत्र को भी मिलेगा.

0 Comments