प्रांतीय मारवाडी सम्मेलन का
संकल्प 2022 का विमोचन
13 नवंबर को
रांची, अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन समस्त मारवाड़ी समाज की प्रदेश इकाई है। इसका अष्टम प्रांतीय अधिवेशन में संकल्प 2022 का विमोचन दिनांक 13 नवंबर 2022 को स्थानीय मारवाड़ी भवन परिसर हरमू रोड रांची में होना सुनिश्चित हुआ है। अधिवेशन में झारखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधियों का आगमन होगा। समारोह का उद्घाटन राज्यपाल श्री रमेश बैस के कर कमलों द्वारा संपादित होना है, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी स्वागत मंत्री ललित कुमार पोद्दार द्वारा दिया गया।
0 Comments