नगरपालिका (आम) निर्वाचन
2022-23 की तैयारी को लेकर बैठक
उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
यथाशीघ्र मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश
संवेदनशील बूथों से संबंधित प्रस्ताव 2 दिनों के अंदर भेंजे- उपायुक्त
आगामी नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2022-23 की तैयारी को लेकर आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर, संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अंचल अधिकारी बुंडू, नामकुम, शहर, हेहल, अरगोड़ा, बड़गांई, प्रखंड विकास पदाधिकारी नगडी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती शशिनीलिमा डुंगडुंग, श्रीमती साधना जयपुरियार और श्रीमती ब्रजलता उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला अंतर्गत नगरपालिका निर्वाचन 2022-23 हेतु मतदाता सूची तैयार करने की विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सभी ERO एवं AERO सघन जांच कर मतदाता सूची यथाशीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची द्वारा मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन की भी समीक्षा की गई।उपायुक्त ने कहा कि कहीं भी मतदान केंद्र परिवर्तन की आवश्यकता है तो इससे संबंधित प्रस्ताव भेजें।
उपायुक्त द्वारा सभी मतदान केंद्रों की जांच कर 2 दिनों के अंदर संवेदनशील मतदान केंद्रों का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी मिलकर प्रस्ताव भेजें।
0 Comments