पड़ोसी युवक की हरकत से
परेशान युवती ने दे दी जान
आगरा(राम आसरे)। थाना खेरागढ़ स्थित गांव में किशोरी ने शनिवार को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में रविवार को परिजन ने पड़ोस के दो युवकों पर वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों अभिषेक और विष्णु पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मृतक किशोरी के पिता ने थाना खेरागढ़ में दी तहरीर में बताया कि पड़ोस के अभिषेक और विष्णु ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। दोनों आरोपी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहे थे।
बेटी के आत्महत्या करने से पहले भी छत के रास्ते से घर में आये थे और चाकू रखकर गलत काम करने का प्रयास किया था। इसी से आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0 Comments