थाना अतरसुइया पुलिस
द्वारा 05 शातिर जुआरी गिरफ्तार
कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ के 9240 रुपये व जामा तलाशी के 760 रुपये बरामद
प्रयागराज (राम आसरे)। थाना अतरसुइया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रविवार को अभियुक्तगण 1. महताब आलम पुत्र स्व0 मो0 चुन्ने निवासी जोगी घाट दरियाबाद अनवर कुर्सी वाले के मकान में किरायेदार थाना अतरसुइया प्रयागराज 2. धर्मेन्द्र यादव उर्फ भल्लू यादव पुत्र स्व0 संगम लाल यादव निवासी 319/668 मीरापुर थाना अतरसुइया प्रयागराज 3. कृष्ण चन्द्र केसरवानी पुत्र भइया लाल गुप्ता निवासी 314 मीरापुर थाना अतरसुइया प्रयागराज 4. मो0 जाहिद पुत्र जावेद अहमद निवासी 155B दरियाबाद जोगी घाट थाना अतरसुइया प्रयागराज 5. विशाल केसरवानी पुत्र संजू केसरवानी निवासी बजरंग गेस्ट हाउस की गली में गिरी बाबा के मकान के सामने मकान में मीरापुर हर्षवर्धन नगर मीरापुर थाना अतरसुइया प्रयागराज को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए थाना अतरसुइया प्रयागराज क्षेत्रान्तर्गत स्थित ककरहा घाट यमुना नदी के किनारे सीढी के पास मीरापुर से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 9240 रुपये मालफड़ तथा 760 रुपये जामातलाशी के बरामद किए गए। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

0 Comments