थाना लाइन बाजार पुलिस
टीम द्वारा अपहरण के अभियोग
में वांछित 01 अभियुक्त को किया
गया गिरफ्तार व अपहृता/पीड़िता
को किया गया बरामद
जौनपुर। वादिनी मुकदमा द्वारा प्रदत्त तहरीर की मेरी पुत्री को अभियुक्त सुजल चौहान उपरोक्त द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया के आधार पर मु0अ0सं0 271/25 धारा 87/137(2) बीएनएस थाना लाइन बाजार जौनपुर पंजीकृत किया गया।
प्रतासार निरीक्षक लाइनबाजार के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनबाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 271/25 धारा 87/137(2) बीएनएस से संबन्धित 01 वांछित अभियुक्त सुजल चौहान पुत्र करन चौहान निवासी मुरादगंज थाना लाइनबाजार जौनपुर उम्र करीब 18 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया व पीड़िता/अपहृता को बरामद किया गया, अग्रिम विधिक कार्यावाही के अनुक्रम में अभियुक्त का न्यायालय किया जा रहा है।
0 Comments