पुलिस की पाठशाला
"कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान"
जौनपुर। पुलिस की पाठशाला “कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान” का आयोजन तारा कान्वेन्ट गर्ल्स इन्टर कालेज जौनपुर में किया गया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने व साइबर क्राइम से बचाव के बताये गये उपाय,बच्चों को दिये सफलता के मंत्र।
बुधवार को तारा कान्वेन्ट गर्ल्स इन्टर कालेज जौनपुर में आयोजित पुलिस की पाठशाला में डॉ0 कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा छात्राओं को सम्बोधित किया गया। सम्बोधन में महोदय द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक किया गया तथा उससे बचाव के उपाय बताये गये एवं सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने तथा अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लाक रखने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्हें यातायात के प्रति भी जागरुक किया गया। इस मौके पर छात्राओं द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से कुछ सवाल भी पूछे गये जिसका जवाब महोदय द्वारा दिया गया तथा छात्राओं को सम्मान्नित किया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जहाँ एक ओर बच्चों में अपनी एवं अपने सहपाठियों की सुरक्षा की भावना का विकास होगा,वहीं दूसरी ओर वे निडर होकर अपनी बात पुलिस से बता सकेंगे। जिस भी क्षेत्र में सफलता पाना है उसके हिसाब से तैयारी करने व सतत प्रयास से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंम्बन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान व जारी हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से बचाव के भी उपाय बताये गये।
इस दौरान देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे।
0 Comments