सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य शुभारंभ

सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं 

एक्सपो-2025 का मुख्यमंत्री 

योगी आदित्यनाथ ने

किया भव्य शुभारंभ


युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 2751.82 करोड़ रुपये का ऋण वितरित, प्रदेशभर से 5000 से अधिक युवाओं ने की सहभागिता

लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल के रूप में दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में किया गया। यह आयोजन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर फ्रेंचाइज़ी व्यवसाय, बिजनेस ऑन व्हील्स तथा आधुनिक मशीनरी से जुड़े स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने हेतु विकसित ‘यू.पी. मार्ट’ पोर्टल का भी शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से अब लाभार्थियों को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु आवश्यक संसाधनों, जानकारी और सप्लायर्स की सीधी पहुंच एकीकृत रूप से मिल सकेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 67,897 युवाओं को 2,751.82 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्षित 1.50 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष 39,223 युवाओं को 1,607.81 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। योजना के अंतर्गत 21 से 40 वर्ष की आयु के न्यूनतम आठवीं पास प्रशिक्षित युवाओं को ₹5.00 लाख तक का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 10 प्रतिशत तक का अनुदान भी शामिल है।
यह योजना 24 जनवरी, 2025 को औपचारिक रूप से प्रारंभ की गई थी और अत्यंत अल्प समय में लगभग 6 लाख युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है। कॉन्क्लेव में 150 से अधिक फ्रेंचाइज़ी ब्रांड्स, 75 से अधिक मशीनरी आपूर्तिकर्ता, 50 से अधिक मोबाइल बिजनेस मॉडल, 25 अग्रणी बैंक, 30 से अधिक शासकीय विभाग और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जैसे आईआईटी कानपुर, एचबीटीयू कानपुर, लखनऊ विश्वविद्यालय, ए.के.टी.यू., अम्बेडकर विश्वविद्यालय एवं एमिटी यूनिवर्सिटी ने भाग लिया। इन संस्थानों और विभागों के साथ कॉन्क्लेव के दौरान कई एमओयू हस्ताक्षरित किए गए।
इस आयोजन में युवाओं को न केवल फ्रेंचाइज़ी और मशीनरी ब्रांड्स से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर मिला, बल्कि बैंकिंग संस्थानों और विभागों के प्रतिनिधियों से भी व्यवसाय संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। डॉ. गैरेज जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं को फ्रेंचाइज़ी शुल्क माफ करने की घोषणा भी की गई। कॉन्क्लेव में योजना के 10 लाभार्थियों को मंच से चेक वितरित किए गए तथा 12 अन्य लाभार्थियों को विभिन्न ब्रांड्स एवं बैंकों के साथ व्यवसाय आरंभ करने हेतु लेटर ऑफ कन्सेंट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में योजना से लाभान्वित पांच सफल उद्यमियों—कानपुर की प्रभुनूर कौर, लखनऊ के विजय पाण्डेय, शशांक चौरसिया, तूबा सिद्दीकी तथा सीतापुर के अमर दीप सिंह द्वारा अपनी सक्सेस स्टोरी साझा की गई, जिससे उपस्थित युवाओं को प्रेरणा प्राप्त हुई। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित थीम आधारित पैनल चर्चा में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और अनुभवी उद्यमियों ने प्रतिभाग कर व्यवसाय आरंभ करने, विपणन, वित्तीय प्रबंधन एवं नवाचार विषयों पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया।
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में तकनीक का व्यापक उपयोग करते हुए एकीकृत पोर्टल, सीएम युवा मोबाइल एप एवं अब यू.पी. मार्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन, प्रशिक्षण, ब्रांड्स से संवाद और संसाधनों की आपूर्ति को सुगम बनाया गया है। उन्होंने इसे प्रदेश की उद्यमशील युवा शक्ति को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर बताया।
इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से लगभग 5,000 युवाओं, विद्यार्थियों, प्रशिक्षुओं और नवोद्यमियों ने सहभागिता की, जिन्होंने इस मंच के माध्यम से स्वरोजगार की नई संभावनाओं को निकट से देखा, समझा और उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित हुए। उन्होंने एक्सपो की महत्ता को देखते हुए सभी जिलों से 50-50 युवाओं की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments