टीचर सेल्फ केयर टीम ने
राजेश राव को किया
tsct रत्न से सम्मानित
प्रयागराज। टीचर सेल्फ केयर टीम (tsct) ने प्रयागराज के आईटी सेल प्रभारी और पेशे से शिक्षक राजेश राव को उनकी सामाजिक सेवा के लिए 'tsct रत्न' सम्मान से नवाजा। यह सम्मान उन्हें महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को निःशुल्क बाइक सेवा प्रदान करने के लिए दिया गया, जिसने लाखों तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम और मंगलमय बनाया।
महाकुंभ 2025 में, राजेश राव प्रयागराज ने टीचर सेल्फ केयर टीम के बैनर तले एक अनूठी पहल शुरू की। उन्होंने अपनी बाइक के माध्यम से श्रद्धालुओं को कुंभ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों तक मुफ्त परिवहन सेवा प्रदान की। चाहे वह बुजुर्ग हों, दिव्यांग हों या थके हुए यात्री, राजेश राव ने बिना किसी स्वार्थ के उनकी सहायता की।
उनकी इस निःस्वार्थ सेवा ने न केवल श्रद्धालुओं के दिलों में जगह बनाई, बल्कि सामाजिक एकता और मानवता की मिसाल भी कायम की TSCT के एक कार्यक्रम में राजेश राव को यह सम्मान प्रदान करते हुए टीम के संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानंद जी ने कहा, "राजेश राव ने शिक्षक समुदाय का गौरव बढ़ाया है। उनकी सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणा है।
सम्मान ग्रहण करते हुए राजेश राव ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं कुंभ जैसे पवित्र आयोजन में श्रद्धालुओं की सेवा कर सका।" यह सम्मान न केवल राजेश राव की मेहनत का सम्मान है, बल्कि उन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा है जो समाज सेवा में योगदान दे रहे हैं। उक्त सम्मान समारोह के दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में भारत सरकार में राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और निष्पक्ष पत्रकारिता के अति विशिष्ट वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किए तथा tsct संस्थापक/अध्यक्ष विवेकानन्द, सह संस्थापक / महामन्त्री सुधेश पाण्डेय, सह संस्थापक / कोषाध्यक्ष संजीव रजक, सचिव बबिता वर्मा, संगठन मन्त्री अंकिता शुक्ला, संगठन मन्त्री डॉक्टर फर्रुख हसन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, उपाध्यक्ष सुमन भटोनिया, उपाध्यक्ष विपुल मिश्र, उपाध्यक्ष ऋतेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी नरेंद्र गंगवार, संयुक्त मन्त्री योगराज सिंह चाहर, प्रांतीय आईटी सेल में सुनीति सिंह, पूनम झा, श्रेष्ठा थापक पाठक, आशीष बाजपेई, मोहम्मद अशरफ, रामेश्वर गिरि, जितेंद्र मोहन वर्मा, प्रिय भाई प्रज्ञानन्द, शशांक मिश्र, कमल सिंह, कौशलेश सिंह, भाई रविंद्र यादव सहित समस्त tsct सदस्य मौजूद रहे।
0 Comments