आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बरेका में आज " फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया

आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी 

का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बरेका में आज "

फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया



वाराणसी (राम आसरे)। बनारस रेल इंजन कारखाना में आज़ादी के लेखा विभाग के तत्वा्वधान में आयोजित दौर को प्रमुख वित्त सलाहकार श्री योगेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में शामिल प्रति‍भागियों ने देश के सम्मान में नारा लगाते हुए “फिट इंडिया फ्रीडम रन” को सफल बनाया। भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बरेका में आज फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। बरेका के लेखा विभाग के तत्वावधान में आयोजित दौर को प्रमुख वित्त सलाहकार योगेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दौड़ में शामिल प्रति‍भागियों ने देश के सम्मान में नारा लगाते हुए उत्साहपूर्ण माहौल में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” को सफल बनाया। इस अवसर पर वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/टी.ओ.टी. गिरिराज कुमार मीना, उप वित्त सलाहकार/प्रशासन अनुज कुमार, वरिष्ठ आंकड़ा संसाधक प्रबंधक जोश कुमार रोजारियो, वरिष्ठ सहायक वित्त सलाहकार तरूण कुमार देव, सहायक वित्त सलाहकार बी.एन.यादव, संजय श्रीवास्तव एवं कृष्ण कुमार, कर्मचारी परिषद/सदस्य नवीन सिन्हा के साथ ही सैकड़ों की संख्या में लेखा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने भाग लिया ।

Post a Comment

0 Comments