पोषण सखियों ने अपनी मांगो के समर्थन में आज पोषण सखी संघ के बैनर तले राजभवन के पास धरना दिया

पोषण सखियों ने अपनी मांगो के

 समर्थन में आज पोषण सखी 

संघ के बैनर तले राजभवन 

के पास धरना दिया



रांची, अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :आज 2 नवंबर 2022 को झारखंड राज्य पोषण सखी संघ के बैनर तले पोषण सखियों ने राजभवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना में बैठे । पोषण सखियों के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कुमारी ने यह बात कही है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में विभागीय संकल्प संख्या 21- 26 दिनांक 21 /09/2015 के प्रावधानुसार राज्य में 06 जिले क्रमश:-धनबाद,गिरिडीह ,चतरा ,दुमका ,कोडरमा

एवं गोड्डा में 10388सखियों को चयन करते हुए 2015 से कुपोषण से मुक्ति के साथ-साथ अन्य कई क्षेत्र में इनकी सेवा ली जा रही थी ।इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए इनको प्रति माह मात्र 3000 /-अल्प मानदेय भुगतान किया जा रहा था ।परंतु लगातार 6 वर्षों की सेवा लेने के पश्चात झारखंड सरकार के महिला बाल -विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के ज्ञापन- 720 दिनांक -24/03 /2022 के आलोक में राज्य के 6 जिलों में नियुक्त 10388 पोषण सखियों की सेवा 31/03/2022 तक ही जारी रखते हुए 01/04/ 2022 से बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा मुक्त कर दिया गया। सेवा मुक्त के विरोध में प्रदेश के सभी पोषण सखी लगातार आंदोलनरत है । और मुख्यमंत्री से यही मांग है कि पोषण सखियों को फिर से सेवा में पुनः जारी किया जाए।

Post a Comment

0 Comments