फूड प्वॉइजनिंग से तीन बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर

फूड प्वॉइजनिंग से तीन बच्चों की मौत, 

दो की हालत गंभीर




जौनपुर (राम आसरे)। यूपी के जौनपुर में फूड प्वॉइजनिंग से तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है। दरअसल, यहां एक गांव में रक्षाबंधन की मिठाई खाने से कुछ बच्चे बीमार हो गए। इन बीमार बच्चों का इलाज कराया गया तो एक-एक करके तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।मामला मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के तरहटी गांव का हैं। फिलहाल गांव में एहतियात के तौर पर मेडिकल की टीम जांच और मुआयना कर रही है। बता दें कि बच्चों के अलावा एक महिला और एक बुजुर्ग की भी तबीयत चिंताजनक बनी हुई थी। सीएचसी मुंगरा बादशाहपुर में दोनों को भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, मृत बच्चों के पिता वकील ने बताया कि मिठाई खाने के बाद उनके बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगा। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को अस्पताल में भी दिखाया। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण बच्चों की मौत हो गयी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम बदलापुर अंजनी कुमार सिंह ने बताया, "मुंगरा बादशाहपुर के तरहटी गांव में मिठाई खाकर तीन बच्चों की मौत हो गई। जिसमें सुनील (6 वर्ष) , किशन(5 वर्ष) और राजू (5 वर्ष) वर्ष की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला फूड पॉइज़निंग का प्रतीत हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments