सर्वण समाज की विसंगतियों को दूर करने के लिये
भारतीय सर्वण संघ ने बैठक किया, इस बैठक
में सर्वण समाज में उतपन्न विसंगतियों को
लेकर चर्चा की गई
दरअसल नगर के सभागार मेंभारतीय सर्वण समाज की बैठक की गई , बैठक में सर्वण समाज की विसंगतियों को दूर करने के लिये संघ के पदाधिकारियों के साथ संघ के संयोजक बब्बन सिंह ने व्रहद चर्चा किया , चाहे आरक्षण का मामला हो चाहे सरकार व समाज द्वारा सर्वण समाज के साथ जो विसंगतिया उतपन्न हो रही है , उसके निराकरण के लिये बैठक के द्वारा रणनीति तैयार की गई । संयोजक बब्बन सिंह ने कहा कि सर्वण समाज की जिस तरह से अनदेखी की जा रही है , चाहे आरक्षण का मामला हो , सरकार सिर्फ अन्य जातियों को आरक्षण दे रही है , वही सर्वण समाज के पढ़े लिखे बच्चे आरक्षण की वजह से पीछे रह जा रहे है , उन्होंने आगे कहा कि , सर्वण समाज को इस विसंगतियों को दूर करने के लिये लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है , जिससे हमारे समाज के गरीब परिवार के बच्चो को नौकरी मिल सके । वही भारतीय सर्वण संघ के सयोजक बब्बन सिंह ने कहा कि समाज की आपसी विसंगतियों को दूर करने के लिये भी हमे कदम उठाना होगा , आपसी तालमेल ,भाई चारा मिलाकर ही साथ चलना पड़ेगा तभी हम सभी सर्वण समाज का उत्थान हो पायेगा।
अजय कुमार उपाध्याय

0 Comments