एन0डी0आर0एफ0 द्वारा नागरिक
सुरक्षा के पदाधिकारियों को
आपात स्थितियों में बचाव
कार्य का दिया गया प्रशिक्षण
उपनियंत्रक एवं चीफ वार्डन द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के महत्व के बारे में दी गयी जानकारी
प्रयागराज (राम आसरे)। उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा नरेन्द्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि नागरिक सुरक्षा विभाग स्तर पर निर्धारित 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत हवाई हमले/आपदा के दौरान बचाव हेतु नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में एक अभ्यास/प्रदर्शन के क्रम में दिनांक 25.04.2022 से 29.04.2022 तक सरस केन्द्र, विकास भवन में चल रहे नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण (अमानदेय) के तीसरे दिन नागरिक सुरक्षा के 120 से अधिक पदाधिकारियों को एन0डी0आर0एफ0 (11, राष्ट्रीय आपदा मोचक बल, वाराणसी) के इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी ने आपात स्थितियों में बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया, जिनमें गैस, कैमिकल आदि की इमरजेंसी, बाढ से पूर्व, बाढ के दौरान एवं बाढ के उपरान्त की जाने वाली कार्यवाहियाॅं, साॅंप आदि जहरीले जन्तुओं के काटने पर व घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार व स्ट्रेचर के माध्यम से लाना-लेजाना, भूकम्प, चक्रवात, सडक दुर्घटना, शारीरिक चोंट जैसे सिर, आंख, हड्डी टूटने, बहते रक्त को रोकने के उपाय आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नये-नये मानव जनित आपदाओं के अंतर्गत ताजा उदाहरण देते हुये यूके्रन-रूस युद्ध से काफी कुछ सबक लेने पर बल दिया। उज्जवल कुमार, रेस्क्यूअर ने मेनीक्विन पर सी0पी0आर0 तकनीक का डेमो दिया तथा कुछ उत्साही स्वयंसेवकों द्वारा भी मंच पर इसका अभ्यास किया गया। इस अवसर पर 11, एन0डी0आर0एफ0, वाराणसी के सैकेण्ड-इन-कमाण्ड असीम उपाध्याय भी उपस्थित रहे। उपनियंत्रक नरेन्द्र शर्मा एवं चीफ वार्डन अनिल कुमार द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन एवं प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया गया।
कल दिनांक 28.04.2022 को नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र कार्यालय परिसर में रेस्क्यू मैथड, फायर, फस्र्ट एड आदि का डिमाॅंस्ट्रेशन नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारियों द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न प्रखण्डों के डिवीजनल वार्डन, आई0सी0ओ0, स्टाफ आफीसर, पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


0 Comments