सरसेड़ी ग्राम सभा में तालाब में
डूबने से 2 बच्चों को हुई मौत,
परिजनों में मचा कोहराम।
प्रयागराज(राम आसरे)। बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरसेड़ी ग्राम सभा की है जहां पर मिली जानकारी के अनुसार जिल्ला पाड़र मजरे में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की हुई मौत। घटना की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि आर्यन भारतीय 10 वर्ष पुत्र सुरेश भारतीय वह राजा (कृष्ण) कुमार पुत्र बुद्धि भारतीय यह दोनों बच्चे तालाब के पास में मछली मारने के लिए गए हुए थे। पैर धुलने के वक्त पैर फिसलने से गहरे गड्ढे में जा गीरे। पानी ज्यादा होने के कारण दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पास में मौजूद एक बच्चे के द्वारा घटना की सूचना घर के परिजनों को दी गई। घर के परिजन रोते बिलखते हुए तालाब के तरफ दौड़ पड़े। तब तक दोनों बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा बारा थाने में दी गई। बारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले के जांच में जुटी।

0 Comments