यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ।

यातायात पुलिस जौनपुर द्वारा 

चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह

 का हुआ शुभारंभ।




जौनपुर (राम आसरे)। सोमवार को मंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डॉ0 संजय कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के मकसद से चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मुख्यमन्त्री द्वारा उ0प्र0 राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में माननीय मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन दुर्गा शंकर मिश्र व यातायात निदेशालय उ0प्र0 के द्वारा दिनांक 18.04.2022 से 24.04.2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जन जागरुकता अभियान चलाये जानें हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके क्रम में आज दिनांक 18.04.2022 को एक जन जागरुकता रैली निकाली गयी जिसमे यातायात पुलिस जौनपुर, सम्भागिय परिवहन विभाग, सवास्थ विभाग, परिवहन निगम , तथा शिक्षा विभाग जौनपुर के तत्वाधान में संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेड परिसर से निकाली गयी रैली को *माननीय मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 संजय कुमार जौनपुर, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी यातायात जितेन्द्र दुबे, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट हिमांन्शु नाग पाल, सम्भागिय परिवहन अधिकारी एस0पी0 सिह, परिवहन निगम अधिकारी बी0के0 श्रीवास्तव, व निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया जो कलेक्ट्रेट तिराहा से निकलकर सिविल लाइन तिराहा, जेल तिराहा से सेखपुर तिराहा, रोडवेज तिराहा से वि0आर0पी0 इण्टर कालेज पर समाप्त हुयी। वहीं पर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनको अपने नजदीकी 10 लोगों को इसके प्रति जानकारी देने के लिए शपथ दिलाया गया। उक्त रैली में शासकीय/प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ सम्भागिय परिवहन विभाग के कर्मी, व परिवहन निगम के कर्मी के साथ-साथ पुलिस विभाग, समस्त टी0एस0आई0 व यातायात पुलिस कर्मी, होमगार्ड के जवान, व फार्मेसी के छात्र/छात्राओं के द्वारा भाग लेते हुए पम्पलेट, पोस्टर बैनर के माध्यम से आम जन मानस को यातायात नियमों का प्रचार- प्रसार किया गया।

Post a Comment

0 Comments