प्रयागराज (राम आसरे)। जिलाधिकारी द्वारा निम्न बाते कही गयी-

प्रयागराज (राम आसरे)। 

 जिलाधिकारी द्वारा निम्न 

बाते कही गयी-





1 सचिव/ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत के लोगो की परेशानियों को सुनकर उनका निराकरण कराने का प्रयास करें।
2 ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत में परिणत करने हेतु सचिव व ग्राम प्रधान मिलकर कार्य करें।
सांसद फुलपुर ने ग्राम पंचायतों में तालाबों की खुदाई कराकर वर्षा जल संचयन हेतु मंच के माध्यम से सचिवों व ग्राम प्रधानगणों को निर्देश दिए। नाली-खड़ंजा आदि कार्यो से हट कर कुछ बेहतर कार्य कर प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त करने हेतु लोगो को प्रेरित किया।
पुरस्कार प्राप्त करने वालो की संख्या
1 ग्राम प्रधान 12
2 ग्राम पंचायत सचिव 9
3 पंचायत सहायक 5
4 सफाई कर्मचारी 5
कार्यक्रम प्रतुतिकरण हेतु निम्न को सम्मानित किया गया-
1 BDO चाका श्रीमती सपना को नुक्कड़ नाटक हेतु
2 ADO (सहकारिता) सुश्री कंचन सिंह ग्राम पंचायत हराखपुर, मऊआइम में कराये गए उत्कृष्ट कार्यो के ppt प्रजेंटेशन हेतु
3 दयाराम पटेल , ग्राम पंचायत अधिकारी, विकास खंड श्रृंगवेरपुर को ग्राम पंचायतों में आदर्श ग्राम के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे पर उनके प्रस्तुतिकरण हेतु
4 ब्रिजेन्द्र कुमार शुक्ला , ग्राम विकास अधिकारी विकास खंड मांडा को ग्राम पंचायतों में आदर्श ग्राम के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे पर उनके प्रस्तुतिकरण हेतु
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अन्त सभी का आभार व्यक्त किया गया।
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस कार्यक्रम का आयोजन व समस्त व्यवस्थाये जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा करायी गयी।


ग्राम पंचायत में कराये गए कुछ उल्लेखनीय कार्य-
1. 8 विकास खंडों में THR प्लांट की स्थापना
2. समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सीएलएफ द्वारा प्रेरणा कैंटीन संचालित कराए गए
3. समस्त विकास खंडों में जन सूचना बोर्ड हेतु सीएलएफ के सेट की स्थापना की गई
4. समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यालय भवन एवं कंप्यूटर आदि उपकरणों से सुसज्जित किया गया
5. ग्राम पंचायतों में मेरिट के आधार पर पंचायत सहायकों की नियुक्ति
6. पंचायत भवनों में सीसीटीवी कैमरा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों की स्थापना
7. कचरा नियंत्रण के लिए गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के संदर्भ में स्ट्रेटजी बनाई जा रही है
8. प्रधान गणों को विशेष ट्रेनिंग दिया गया ताकि वह एक कुशल प्रधान के दायित्वों का निर्वहन कर सकें
9. विभिन्न प्रधान गणों द्वारा विद्यालय, आंगनवाड़ी, सामुदायिक केंद्रों, आदि भवनों का सुदृढ़ीकरण
10. ग्राम पंचायतों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए चक मार्ग, नाले, स्ट्रीट लाइट, आदि के कार्य कराए गए
11. जल संरक्षण हेतु जलाशयों के सुंदरीकरण एवं पुनरुद्धार का कार्य कराया गया
12. अनेकों ग्राम पंचायतों में मनरेगा पार्क एवं ओपन जिम की स्थापना

Post a Comment

0 Comments