बिना छुट्टी लिए लंदन गई
आईपीएस अधिकारी निलंबित
लखनऊ(राम आसरे)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2008 बैच की IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है। निलंबित की गईं IPS अधिकारी महिला एवं बाल सुरक्षा के SP पद पर रहते हुए बिना अवकाश लिए लंदन गईं थीं। सीएम योगी ने अनुशासनहीनता के चलते IPS अधिकारी अलंकृता सिंह को निलंबित कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया 2008 बैच की अलंकृता सिंह जो एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन हैं। उन्होंने 19 अक्टूबर 2021 को व्हाट्सएप कॉल के जरिए एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन को बताया था कि वह इस समय लंदन में हैं। जांच करने पर पाया गया कि अलंकृता सिंह ने बिना शासकीय स्वीकृति और बिना अवकाश की स्वीकृति के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित चल रही हैं, जिस पर राज्यपाल के अनुमोदन के बाद उन्हें निलंबित किया जा रहा है।

0 Comments