भाजपा नेत्री के आत्महत्या में आया नया मोड़

भाजपा नेत्री के आत्महत्या

 में आया नया मोड़





मृतका की बेटियों ने योगी और मोदी जी से की अपील मेरी माँ को न्याय दो और सभी को भेजे जेल
मृतका ने अपने भाई को व्हाट्सएप में दी थी जानकारी

बाँदा(राम आसरे)। एक ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसे जान कर कहेंगे कि आखिर ऐसी क्या वजह हुई कि बाँदा जनपद के जसपुरा ब्लाक के वार्ड नं 12 से वर्तमान में भाजपा की महिला जिला पंचायत सदस्य ने आखिर अपने ही घर के बंद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। अपने क्षेत्र में लोकप्रिय जनता के साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाली पढ़ी लिखी महिला ने आखिर क्यों आत्महत्या कर ली। आखिर क्या वजह थी कि भाजपा नेत्री स्वेता सिंह ने मौत को गले लगा लिया।

आखिर क्या वजह थी भाजपा नेत्री के आत्महत्या के पीछे का राज

जनपद के जसपुरा ब्लाक से वर्तमान में भाजपा से जिला पंचायत सदस्य स्वेता सिंह के मौत की जब क्षेत्रवासियों को जानकारी मिली तो मानो क्षेत्र में मातम छा गया हो। आपको बता दें कि भाजपा नेत्री स्वेता सिंह ने अपने घर के कमरे में अपने आप को बंद कर के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व आला अधिकारियों ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पहले तो घटना को देखकर यही प्रतीत हो रहा था कि वह आत्महत्या ही है लेकिन जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ता गया तो आत्महत्या ने हत्या का रूप ले लिया। अब आप सोच रहे होंगे कि जांच में आखिर ऐसा क्या मिला जिससे आत्महत्या हत्या में परिवर्तित हो गई। पुलिस को जांच के दौरान मृतक भाजपा नेत्री के मोबाइल से कुछ ऐसे साक्ष्य मिले जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया। स्वेता सिंह ने मौत से पहले व्हाट्सएप में चैट करते हुए अपने भाई को वो सारी बातें बताई जिसकी वजह से भाजपा नेत्री ने आत्महत्या की। इतना ही नहीं स्वेता सिंह की बेटियों ने भी अपने बयान में कुछ ऐसी बातें बताई।मृतका की बेटी ने बताया कि मेरी माँ को पापा, दादा और घर के सभी लोग परेशान करते थे। रोज भद्दी भाषा में गाली गलौच व सारा दिन ताने देते थे भरे समाज में बेज्जत करते थे । मेरी माँ के साथ ये सभी लोग इसलिए करते थे क्योंकि ये सभी लोग बेटा चाहते थे लेकिन हम तीन बहने ही है। जिसकी वजह से घर के सभी लोग मेरी माँ को तलाक देकर दूसरी शादी करने की बात कह रहे थे। और जब हम कल सुबह स्कूल जा रहे थे तो पापा ने कहा था कि आज जब तुम लोग स्कूल से आओगे तो तुम्हारी माँ मर चुकी होगी। घर के सभी लोगों ने मिलकर मेरी माँ को मार दिया है। मेरी योगी और मोदी जी से अपील है कि मेरी माँ को न्याय मिले और सभी को जेल भेजा जाए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए साक्ष्यों को एकत्र कर व मृतका की बेटियों के बयान वा मोबाइल से किये स्टिंग व चैटिंग के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को नाम नामजद करते हुए हत्या, उत्पीड़न व दहेज की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच करते हुए फरार चल रहे दीपक सिंह गौर की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments