थाना रामपुर पुलिस ने मड़ियाहूँ से रास्ता भटक कर रामपुर में आई बालिका को किया परिजन को सुपर्द।

थाना रामपुर पुलिस ने मड़ियाहूँ 

से रास्ता भटक कर रामपुर में 

आई बालिका को किया 

परिजन को सुपर्द।


परिजन गुमशुदा बेटी को पाकर मुक्तकंठ से पुलिस को दिया धन्यवाद।

जौनपुर (राम आसरे)। अजय कुमार साहनी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण/ एण्टी रोमियों अभियान के दृष्टिगत कल दिनांक 29.04.2022 को मय एण्टी रोमियों टीम के संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग तथा पैदल गस्त के दौरान बरसठी तिराहा रामपुर में एक नाबालिक बालिका आटो के पास खडी थी जो काफी परेशान लग रही थी। पुलिस टीम को संदेह होने पर उक्त बालिका से एंटीरोमियो टीम द्वारा अकेले परेशान स्थिती के बावत पूछा गया तो अपने पिता का नाम व पता महेन्द्र कुमार ग्राम अहीरौली कुत्तुपुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर बताया व बताया की वह अपने घर अहीरौली कुत्तुपुर थाना मड़ियाहूँ जौनपुर से रास्ता भटककर लगभग 20 किमी0 दूर थाना क्षेत्र रामपुर मे आ गयी है।
गुमशुदा बालिका के सम्बन्ध मे तत्काल थानाध्यक्ष रामपुर द्वारा कंट्रोल रुम तथा जरिये उचित माध्यम उनके परिजनो को अवगत कराया गया। रात्रि करीब 21.00 बजे अपनी गुमशुदा बेटी को प्राप्त कर मुक्तकंठ से पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यवाही की स्थानिय व्यापरियों तथा जनता द्वारा प्रंशषा किया गया।

Post a Comment

0 Comments