आधार-पैन कार्ड जमा करने पर फ्री में दिया जा रहा मीट

आधार-पैन कार्ड जमा करने 

पर फ्री में दिया जा रहा मीट



एक मुर्गा मीट की दुकान पर व्यक्ति के आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने पर एक किलो मीट मुफ्त में दिए जाने का मामला सामने आया है।

शामली(राम आसरे)। शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में मुर्गे की मीट की दुकान पर फ्री में मीट मिलने से स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा गया आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करने पर फ्री में मुर्गे का मीट देने की योजना में शामिल 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

साइबर क्राइम की टीम जांच में जुटी
अब साइबर क्राइम की टीम मामले की जांच करने में जुटी है पुलिस अधिकारी तह तक जाने के लिए अभी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं आपको बता दें कि मुर्गा-मीट बांटने वाले दोनों आरोपी आपस में चाचा-भतीजे हैं जिले में दिल्ली यमुनोत्री हाईवे मार्ग पर पीठ मैदान पुलिया के पास प्रदीप की मुर्गा मीट की दुकान है इस दुकान पर काफी समय से एक फोटो, आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटोकॉपी देने पर मुर्गे का मीट फ्री में दिया जा रहा था। धीरे-धीरे यह चर्चा आम होने लगी और आए दिन सैकड़ों से ज्यादा लोगों ने फ्री में दिए जा रहे मुर्गे के मीट का लुत्फ उठाया सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकानदार स्वामी प्रदीप कुमार और दिल्ली निवासी एक युवक तुषार को हिरासत में ले लिया दोनों से पूछताछ करने के बाद सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक तुषार ने बताया कि वो दिल्ली में रहता है और बीए का छात्र है वह पिछले काफी समय से एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम कर रहा था, जिसमें उसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो की डिटेल भरकर काफी पैसे मिलते थे और इस कारण ये लोगों को फ्री में मुर्गे का मीट उपलब्ध ।

Post a Comment

0 Comments