बीच सड़क पर चाकू से गोदते
रहे हत्यारे-लोग देखते रहे, सांस
चलती दिखी तो फिर गर्दन भी काटी
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई बीच सड़क पर युवक को चाकू मारे गए उसके बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा और घटना के समय राहगीर मौके से गुजरते रहे इसके बावजूद कातिल बेरहमी से तड़पते शख्स को बार-बार चाकू से गोदते रहे।
मेरठ(राम आसरे)। जनपद में सरेराह बीच बाजार एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि चाचाओं ने ही प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर भतीजे पर हमला बोला और उसके मरने तक बेहरमी से ताबड़तोड़ चाकू मारते रहे। बीच सड़क पर हुई इस वारदात को लोग देखते रहे लेकिन किसी ने कातिलों को रोकने तक की हिम्मत नहीं की। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल शहर के लिसाड़ी गेट थाना इलाके का रहने वाला साजिद रविवार को किसी काम से ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित इत्तेफाक नगर गया था। इसी दौरान पीछे से आए तीन लोगों ने साजिद को पकड़कर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। चाकू लगने से साजिद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद भी जब घायल साजिद ने उठने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसको जिंदा देखकर फिर चाकू से हमला कर दिया और गर्दन काट डाली।

0 Comments