उत्तर प्रदेश के सभी रजिस्ट्री
ऑफिस में लगेंगे कैमरे, डिस्प्ले
टोकन नंबर की होगी सुविधा -
मंत्री रविंद्र जायसवाल
वाराणसी(राम आसरे)। उत्तर प्रदेश के सभी रजिस्ट्री ऑफिस में जल्द ही कैमरे लगेंगे। कैमरों के जरिये जिला और प्रदेश मुख्यालय सभी रजिस्ट्री ऑफिस पर नजर बनाए रखेगी। इसके अलावा डिस्प्ले टोकन नंबर की सुविधा भी शुरु की जाएगी, जिससे रजिस्ट्री ऑफिस में आने वाले लोगों का समय बच सके। सर्किट हाउस में बैठक करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि इन सुविधाओं से करप्शन पर कंट्रोल तो होगा ही, साथ ही रजिस्ट्री ऑफिस में आने वाले लोगों का कीमती समय भी बचेगा। इसके अलावा छोटे स्टांप को राशन कार्ड के दुकान से वितरण किया जाए, इसके लिए भी कार्य चल रहा है। मंत्री ने कहा यूपी का रजिस्ट्री विभा पूरी तरह डिजिटल हो गया है। टाइम लेना हो या पेमेंट जमा करना हो सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं। जो जनता रजिस्ट्री ऑफिस आ रही है उसे किसी भी प्रकार का कष्ट न हो, उनके बैठने के लिए कुर्सियां हो, पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

0 Comments