मिश्रौल में नौ दिवसीय रामचरितमानस
महायज्ञ को लेकर समिति गठित
चतरा (शशि पाठक) : टंडवा प्रखंड क्षेत्र के मिश्रौल गांव में नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ को लेकर मंगलवार को राधाकृष्ण मंदिर में बैठक की गई।
इस बैठक में तेलियाडीह,कढ़नी,सिसई,फुलवरिया,कबरा,बुकरू,खधैया,नावाडीह, समेत अन्य गांव के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। वहीं बैठक की अध्यक्षता सुबेश राम एवं संचालन श्याम सुन्दर प्रसाद ने किया। बताया गया कि 30 मई को कलश यात्रा व 31 मई से 8 जून तक महायज्ञ करने का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व 22 अप्रैल को भूमि पूजन एवं ध्वाजारोहण का कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। इस दौरान महायज्ञ के प्रचार- प्रसार एवं धनोपार्जन हेतु विभिन्न गांवों का भ्रमण किया जाएगा।सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया जिसमें संरक्षक प्रयाग राम,अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, सचिव राजकिशोर विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष नितेश प्रजापति व पप्पू साव को बनाया गया।इसके अलावे कई धर्मावलंबियों को कमिटी का सदस्य मनोनीत किया गया जो यज्ञ के सफल आयोजन के साथ साथ धनोपार्जन में कमिटी को सहयोग करेंगे।इस मौके पर बनवारी साव,सुरेंद्र साव,राजू सिंह,प्रमोद सिंह,उपेंद्र यादव,गजेंद्र कुमार,सुरेश साव,रामेश्वर राणा,संजय पांड़ेय,गोखुल राणा,दुर्योधन साव,धनेश्वर विश्वकर्मा,शंकर साव,जितेंद्र सिंह,रामकिशोर यादव,महावीर साव,देवन्ति देवी,बेबी देवी,सोनी देवी,राजू विश्वकर्मा समेत अनेकों लोग मौजूद थे ।

0 Comments