पार्वती हॉस्पिटल में आग, दो मरीज़ को रेस्क्यू करने का मॉक ड्रिल सम्पन्न

पार्वती हॉस्पिटल में आग, दो 

मरीज़ को रेस्क्यू करने का

 मॉक ड्रिल सम्पन्न


प्रयागराज(राम आसरे)। जनपद में रविवार को सुबह लगभग 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जबकि पार्वती हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की सूचना अस्पताल के प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद क्विक रिस्पांस करते हुए दस मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम सीएफओ डॉ राजीव कुमार पाण्डेय और अग्नि शमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में पार्वती अस्पताल पहुंची। फायर ब्रिगेड ने सबसे पहले अस्पताल के प्रथम तल में लगी आग को बुझाया। उसके बाद अस्पताल के अंदर फंसे दो लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस के जरिए दम घुटने से बेहोश लोगों को दूसरे अस्पताल में भेजा गया। दरअसल यह आग लगने की कोई वास्तविक घटना नहीं थी। बल्कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत अग्नि शमन विभाग की ओर से माक ड्रिल कराई जा रही थी। गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। जिसके मद्देनजर डीजी फायर के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत, स्कूलों, अस्पतालों और बारात घरों में माक ड्रिल कराकर लोगों को आग लगने की घटनाओं के प्रति सेंसेटाइज किया जा रहा है। इस मौके पर अस्पताल के फायर फाइटिंग उपकरणों की जांच की गई‌ और सीएफओ द्वारा अस्पताल कर्मियों को फायर उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।

Post a Comment

0 Comments