आरपीएफ-उसलापुर चौंकी प्रभारी एनपी-मिश्रा ने
उक्त-बुजुर्ग व्यक्ति को आरपीएफ के जवान के
माध्यम से परिजनों तक सुरक्षित पहुचाया
करगीरोड-कोटा:-आरपीएफ-रेलवे पुलिस की मुस्तैदी से चांपा-जांजगीर जिले के सेमरिया-बिर्रा निवासी 85-वर्षीय-बुजुर्ग दीनदयाल कश्यप अपने परिजनों के पास वापस सही-सलामत सुरक्षित पहुचा..कोविड-संक्रमण कॉल के 02-साल के बाद भी वर्तमान में करगीरोड़-रेलवे-स्टेशन में सुपरफास्ट-एक्सप्रेस-पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव बंद है।
*11-अप्रैल की रात सारनाथ-एक्सप्रेस के अचानक रुकने से बुजुर्ग-यात्री करगीरोड स्टेशन पर उतरा:---*
11-अप्रैल की रात के करीब 2:30 बजे स्टेशन-मास्टर करगीरोड से आरपीएफ-उसलापुर को सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी-संख्या 15160 सारनाथ-एक्सप्रेस-करगीरोड में किसी-कारणवश अचानक से रुक गई थी..इस दौरान उक्त ट्रेन में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे एक 85-वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जिसका नाम दीनदयाल कश्यप बताया गया करगीरोड-स्टेशन में उतरने की जानकारी प्राप्त हुई..सूचना मिलते ही आरपीएफ-पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को त्वरित रूप से करगीरोड-स्टेशन पर ही खोजा गया..मगर रात में उक्त बुजुर्ग व्यक्ति नहीं मिल पाया..सुबह-सुबह करीब 4:30 बजे के लगभग उक्त-बुजुर्ग वृद्ध व्यक्ति को करगीरोड प्लेटफार्म नंबर 01 से बाहर की तरफ कटनी-दिशा की ओर जाते हुए आरपीएफ के जवान नवीन के द्वारा देखा गया..जिसके बाद उक्त जवान ने रोका..रोकने के बाद आरपीएफ के जवान ने पहले उक्त बुजुर्ग व्यक्ति का स्वास्थ-परीक्षण किया..उक्त-व्यक्ति के सही-सलामत होने के बाद पूछताछ करने पर उस बुजुर्ग ने अपना नाम दीनदयाल-कश्यप बताया।
*आरपीएफ-उसलापुर-चौंकी-प्रभारी-एनपी-मिश्रा ने उक्त-बुजुर्ग को पेंड्रारोड़-स्टेशन तक सुरक्षित छुड़वाया:---*
उक्त-बुजुर्ग के मिलने के बाद आरपीएफ के जवान के द्वारा उक्त-व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया गया परिवार का संपर्क नंबर स्टेशन मास्टर के द्वारा पूर्व में ही आरपीएफ को बता दिया गया था..दीनदयाल कश्यप के पुत्र राधेश्याम से संपर्क होने के बाद पुत्र द्वारा बताया गया कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं..की वहा पर आकर वह अपने पिता को लेकर वापस जा सके..अतः आप लोग ही हमारे पिताजी को पेंड्रारोड़-पहुंचा दीजिए जिसके बाद करगीरोड-स्टेशन में पदस्थ आरपीएफ-जवान नवीन 1402166 द्वारा उक्त मामले की पूरी जानकारी उसलापुर चौंकी-प्रभारी उपनिरीक्षक एनपी-मिश्रा सहित स्टेशन-मास्टर को दी गई..मामले की गंभीरता व उक्त बुजुर्ग-व्यक्ति के परिजनों की परिस्थितियों को देखते हुए उसलापुर-आरपीएफ चौंकी-प्रभारी एनपी-मिश्रा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दीनदयाल-कश्यप को उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुचाने के लिए उक्त जवान को कहा गया..जिसके बाद उक्त जवान नवीन के द्वारा सुबह कटनी की ओर जाने वाली बिलासपुर-कटनी-मेमू से पेंड्रारोड़-स्टेशन भेजा गया।
*पिता को सही-सलामत पाकर परिजनों की आंखे खुशी से छलक-उठी रेलवे-पुलिस को दिया धन्यवाद:---*
पेंड्रारोड़-स्टेशन पहुचने के बाद राधेश्याम-कश्यप जो कि अपने परिजनों के साथ मौजूद था अपने पिता को सही सलामत-सुरक्षित देखकर पुत्र सहित बाकी परिजन की आंखे-छलक उठी परिजनों ने हाथ जोड़कर रेलवे-पुलिस का आभार व्यक्त किया..चांपा-जांजगीर जिले के ग्राम सेमरिया-थाना बिर्रा निवासी राधेश्याम कश्यप द्वारा बताया गया कि अपने पिता के साथ 10-अप्रैल 2022 को गाड़ी-संख्या 15160 सारनाथ-एक्सप्रेस से जनरल-बोगी पीएनआर न.-6600700291 पर बिलासपुर से छपरा तक यात्रा कर रहे थे..करगीरोड-स्टेशन में अचानक से ट्रेन रुकने के दौरान उनके पिता स्टेशन पर उतर गए थे, पेंड्रारोड़-स्टेशन पहुचने के बाद स्टेशन-मास्टर को सूचना दी गई जिसके बाद करगीरोड-स्टेशन-मास्टर के द्वारा आरपीएफ को जानकारी दी गई..जिस पर त्वरित रूप से रेलवे पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को सही-सलामत पेंड्रारोड़-स्टेशन में आरपीएफ-पेंड्रारोड़ की उपस्थिति में उनके परिजनों को सुरक्षित सौप दिया गया।

0 Comments