"द दिल्ली फाइल्स' फिल्म बनाना, सराहनीय कदम- सरदार पतविंदर सिंह।

"द दिल्ली फाइल्स' फिल्म बनाना, 

सराहनीय कदम- सरदार पतविंदर सिंह।


प्रयागराज(राम आसरे)। द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सफलता के बाद अब फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री 1984 में सिखों के साथ हुए नरसंहार के ऊपर अपनी अगली फिल्म "द दिल्ली फाइल्स' बनाने की बात कह कर एक बार फिर से चर्चा में हैं उन्होंने इस संबंध में बीते दिनों ट्वीट किया था जिसके बाद से सिख कौम स्वागत कर रही है इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों के जिलों में कांग्रेस पार्टी के इशारे पर सिखों के साथ1984 नरसंहार किया गया था वह कभी भी भूलने लायक नहीं है दिल्ली को केंद्र बनाकर इस साजिश को अंजाम दिया गया था जिस में सिखों को जिंदा जलाया गय,ट्रेन से उतारकर लोगों की जाने ली गई, उनके घरों में लूटपाट,हत्या महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया यही नहीं गुरु घरों को भी नुकसान पहुंचाया गया इस नरसंहार को आज करीब 37 साल हो चुके हैं गुनाहगार को सजा दिलाने के लिए सिख कौम कोर्ट,कचहरी,सरकार के द्वार में न्याय की मांग कर रही हैl

उपाध्यक्ष क्षेत्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,भाजपा सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि 37साल के बाद पीड़ित परिवार की पीढ़ियां तक बदल चुकी हैं ऐसे में सिखों के दर्द को फिल्म के जरिए प्रस्तुत करना एक मुश्किल काम होगा परंतु जिस तरह से कश्मीर पंडितों पर उनकी फिल्म सटीक बनी है हमें आशा है कि इस फिल्म के साथ भी वह पूरा इंसाफ करेंगे सिख कौम मे उनके इस कदम का स्वागत किया जा रहा है हम उम्मीद करते हैं कि सिख कौम फिल्म बनाने में उनकी पूरी मदद करेंगेl

Post a Comment

0 Comments