डबल टायर फटने से ट्राला पलटा, ड्राइवर गम्भीर घायल।

डबल टायर फटने से ट्राला 

पलटा, ड्राइवर गम्भीर घायल।


कौशाम्बी(राम आसरे)। सैनी कोतवाली क्षेत्र में नगर पंचायत अझुवा से कुछ दूर भौंतर मोड़ पर कोयला लदा ट्राला R J52 G A3059 राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया है। हादसे में ड्राइवर ट्रक के नीचे दब गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्राला कानपुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भौंतर मोड़ के पास जोरदार स्पीड में ट्राला के बगल के 2 टायर ब्लॉस्ट हो गए जिससे ट्राला सड़क पर पलट गया। ट्राला पलटते हुए दूसरी मार्ग पर दो हिस्सों में बंट गया। ड्राइवर उसके नीचे ही दब गया। दुर्घटना देख हड़कम्प मच गया। ड्राइवर को मौके पर पहुंची भीड़ ने निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा पुलिस सिपाही अखिलेश ने एम्बुलेंस के देर से पहुंचने के कारण मोटरसाइकिल में किसी तरह बिठाकर गम्भीर घायल ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। सड़क हादसे में घायल चालक का नाम गिरधारी चौधरी पुत्र बालूराम निवासी गोटियाना अजमेर बताया जाता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटे ट्रॉला और कोयले को हटवाने में पुलिस जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments