जिलाधिकारी ने धाविका काजल को स्पोटर्स किट एवं प्रोत्साहन राशि देकर किया सम्मानित, बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की

जिलाधिकारी ने धाविका काजल 

को स्पोटर्स किट एवं प्रोत्साहन 

राशि देकर किया सम्मानित, 

बालिका के उज्जवल भविष्य 

की कामना की



प्रयागराज (राम आसरे)। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री सोमवार को कलेक्ट्रट स्थित जनमिलन सभाकक्ष में होनहार बालिका धाविका काजल बिंद को स्पोटर्स किट एवं 5100 रू0 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया तथा बालिका काजल को प्रोत्साहित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। जिलाधिकारी ने क्रीड़ा अधिकारी को धाविका काजल के अच्छे प्रशिक्षण हेतु कुशल प्रशिक्षक की सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बालिका की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए हर-सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर काजल के पिता नीरज कुमार बिंद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments