सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की मौत


रायबरेली(राम आसरे)। शनिवार का दिन क्षेत्र में हादसों का दिन रहा। अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक होमगार्ड की मौत हो गई।जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं।जिसमें तीन घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना क्षेत्र के सूची खरौली मार्ग पर ईश्वरदासपुर गाँव के निकट की है जहां शनिवार की दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार दुर्गेश अग्रहरि 24 वर्ष व उसकी बहन सृष्टि अग्रहरि 14 वर्ष निवासी बरगदिहा मजरे किशुनदासपुर घायल हो गये। परिजनों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी घटना ऊंचाहार खरौली मार्ग पर कंदरांवा चौराहे के निकट की है जहां शनिवार की दोपहर बाद ईरिक्शा की टक्कर से बाइक सवार मंजीत कुमार 19 वर्ष पुत्र भोला निवासी पूरे चन्दी कंदरांवा घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तीसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर तहसील गेट के सामने की है, जहां शनिवार की दोपहर बाद तहसीलदार अजय गुप्ता की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड दयाराम यादव 55 वर्ष निवासी बिशुनदासपुर थाना गदागंज को सड़क पार करते समय बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में होमगार्ड व बाइक सवार मो अहद 22 वर्ष पुत्र मुन्ना निवासी किला बाजार कजियाना कोतवाली सदर घायल हो गये। एसडीएम के वाहन से घायल होमगार्ड व पीआरवी पुलिस की मदद से घायल बाइक सवार को सीएचसी लाया गया, जहां से होमगार्ड की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में पांच लोग सीएचसी आये थे जिसमें चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि होमगार्ड के मृत्यु की जानकारी मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments